गरियाबंद

युवराज टंडन ने किया 20वां रक्तदान
24-May-2022 3:41 PM
युवराज टंडन ने किया 20वां रक्तदान

नवापारा-राजिम, 24 मई । रक्तदान सेवा समिति अभनपुर संस्थापक एवं अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन ने अपना 20वां बार रक्तदान करके एक सराहनीय योगदान दिया है। युवराज टंडन ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति अभनपुर के सभी सदस्य के निर्देश और उपस्थिति में लगभग 4500 रक्तदान का निशुल्क लाभ दिलाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समिति का टारगेट 50 हजार तक निशुल्क रक्तदान का लाभ दिलाने का है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रविवार रात्रि एक 12 साल की बच्ची को ब्लड की आवश्यकता। इसकी जानकारी मिलते ही युवराज सिंह ने अपना 20वां रक्तदान करके उस बच्ची के लिए ब्लॅड उपलब्ध कराया है। बच्ची रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
 


अन्य पोस्ट