गरियाबंद

गरिमा ने बोर्ड परीक्ष में 96 फीसदी अंक हासिल कर नगर को गौरवान्वित किया
15-May-2022 3:38 PM
गरिमा ने बोर्ड परीक्ष में 96 फीसदी अंक हासिल कर नगर को गौरवान्वित किया

नवापारा राजिम, 15 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में सरस्वती शिशु मंदिर राजिम की छात्रा गरिमा साहू पिता बलराम साहू माता लुनेश्वरी साहू ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 96 फीसदी प्रतिशत अंक हासिल कर हमारे नगर परिवार एवं शाला परिवार को गौरवान्वित किया है।

परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए लगातार 4 से 5 घंटा तक पढ़ाई किया है, उन्होंने आगे डॉक्टर बनकर नगर की सेवा करूंगी यह बात कही बधाई देने वालों में गजाधर प्रसाद साहू बेलटुकरी, यशवंत कुमार साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन विकासखंड फिंगेश्वर , लोकेश कुमार साहू, श्यामा अग्रवाल, रूखमणी साहू,  गायत्री साहू, निश्चल खरे छात्रावास अधीक्षक,  जागेश्वरी  प्रधान पाठक ,योगराजसाहू, किरण साहू, सुरेश गुप्ता सी ए सी लोहरसी, मोहल्ले वासी एवं ग्राम वासियों ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई प्रेषित किया।
 


अन्य पोस्ट