गरियाबंद

पटवारी की शिकायत लेकर भाजयुमो नेता नवापारा तहसील पहुंचे, सौंपा ज्ञापन
10-May-2022 2:46 PM
पटवारी की शिकायत लेकर भाजयुमो नेता नवापारा तहसील पहुंचे, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 मई।
प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने ग्राम हसदा के पटवारी की शिकायत को लेकर वहां के अनेको पीडि़त ग्रामीणों के साथ नवापारा तहसील कार्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने पटवारी दुष्यंत पराणा की शिकायत करते हुए नवापारा तहसीलदार रीमा मरकाम व एसडीएम अभनपुर निर्भय साहू को शिकायती ज्ञापन सौंपा और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भाजयुमो नेता किशोर देवांगन ने आरोप लगाया कि ग्राम हसदा का पटवारी ग्रामीणो की अधिकारों का हनन कर रहा हैं। ग्रामीणों से दुव्र्यवहार सहित गाँव मे कार्यालीन समय मे उपस्थित न रहना आदत बना हुआ हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम हसदा मे पटवारी ने भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत सारे नियमो को दरकिनार कर पात्र को अपात्र घोषित कर सूची तैयार कर दी।

ग्रामीण जब इस मामले की शिकायत के लिए पहुंचे तो तहसीलदार के फोन पर पटवारी ने तहसीलदार की फोन का भी जवाब नहीं दिया। जनता की सेवा के लिए चुनकर आये ये कर्मचारी जनता की सुन नहीं रहे हैं, बल्कि जनता को घुमाने मे उन्हें मजा आ रहा हैं।

श्री देवांगन ने कहा कि अगर इस मामले पर जिम्मेदार अधिकारी सम्बंधित पटवारी के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं करते हैं, तो वे ग्रामीणों के साथ उग्र प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञात हो कि अभनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हसदा मे राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत गाँव के लिए पदस्थ पटवारी ने बिना कोई रिकॉर्ड देखे सूची बनाया हैं और द्वेषपूर्वक अनेको पात्र हितग्राहियो को इसमें शामिल नहीं किया गया हैं।

ग्रामीणों का मानना है कि आज भी गाँव मे ऐसे ग्रामीण हैं जो भूमिहीन हैं, और रोजी मजदूरी कर जैसे तैसे अपनाजीवन यापन करता हैं लेकिन पटवारी ने बिना कोई जमीनी सत्यापन किये सूची बनाकर भेज दी, और आज उनसे इस मामले पर प्रश्न पूछने पर वह ग्रामीणों से दुव्र्यवहार करता हैं। ग्रामीणों का फोन नहीं उठाता।

ग्रामीणों ने तहसीलदार रीमा मरकाम से पटवारी का  कार्यालीन समय मे उपस्थित नहीं होने व काम नहीं करने का भी आरोप लगाया। इस तरह सभी ग्रामीणों ने पटवारी हल्का नं 40  के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने और उसके द्वारा राजीव गाँधी भूमिहीन न्याय योजना के लिए बनाये सूची को रद्द करते हुए पुन: इसका वास्तविक आंकलन कर सूची बनाने की मांग की है। साथ ही साथ पात्र हितग्राहियो का नाम इस सूची मे जोडऩे की मांग की।

इस दौरान प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, नवापारा भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष चेतन साहू, वीरेंद्र साहू, रामानंद, भागवत, रामवतार, गुलशन साहू, हुलाश, तोरण, ईश्वरी, वीरेंद्र, झम्मन, चुम्मन, मनोज, दानी, चेतन, मिथलेश, दुर्गा, नेतराम, लूरसिंग, जीवराखन, भगवंतीं, किरण कुर्रे, मीना साहू सहित बड़ी संख्या में ग्राम हसदा के ग्रामीण मौजूद थे।

डबल प्रभार के चलते कार्यालीन समय में
उपस्थित रहना मुश्किल -पटवारी
इस सम्बंध में पटवारी दुष्यंत पराणा ने कहा कि उनका डबल प्रभार के चलते उनके साथ ऐसा होता हैं। ग्रामीण यह समझते हैं कि मैं कार्यालीन समय में नहीं रहता। आज तहसीलदार महोदया का फोन सीमांकन कार्य मे व्यस्त होने के चलते नहीं उठा पाया बाद में उन्हें कॉल बैक कर वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया हूँ। योजना के लिय पात्र-अपात्र करने का कार्य मेरा नहीं बल्कि ग्राम पंचायत का काम होता हैं। मैंने सूची तैयार कर चेक करने भेज दी थी, पंचायत को चाहिए था की वे इसे चेक करते।
ग्राम सभा से प्रस्ताव पास कर
पटवारी को दे दिया - सरपंच
हसदा के सरपंच शशिप्रकाश साहू ने कहा कि यह लिस्ट पटवारी ने तैयार की हैं। हमने ग्राम सभा से प्रस्ताव पास कर सम्बंधित 45 ग्रामीणों का नाम पटवारी को दे दिया था।
शिकायत पर होगी कार्रवाई- तहसीलदार
नवापारा तहसीलदार रीमा मरकाम से किसानो के समक्ष बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि पटवारी की अगर कोई भी शिकायत हैं, तो वे उन्हें दर्ज करा दे, उस पर उचित कार्रवाई की जावेगी।
मामले पर संज्ञान लेकर जाँच करेंगे - एसडीएम
अभनपुर एसडीएम निर्भय साहू ने कहा कि वे इस मामले पर संज्ञान लेकर जाँच करेंगे और जाँच कर जो ग्रामीणों के हित पर होगा कार्य किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट