गरियाबंद

विधायक को खुश करने एक ही योजना के लिए कर रहे बार बार आयोजन - प्रसन्न
07-May-2022 3:22 PM
विधायक को खुश करने एक ही योजना के लिए कर रहे बार बार आयोजन - प्रसन्न

नवापारा-राजिम, 7 मई। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रसन्न शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अलग-अलग जगह में अलग-अलग बार भवन निर्माण अनुज्ञा प्रमाण पत्र वितरित करने के मामले मे निशाना साधते हुए सवाल पूछा है की गत माह 22 अप्रैल को भी विधायक कार्यालय के सामने बने सामुदायिक भवन में नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के अनुपस्थिति में आनन फानन में कार्यक्रम आयोजित कर विधायक के हाथों प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा प्रमाण पत्र वितरित कराया गया था। जबकि एक दिन पूर्व ही सामान्य सभा की बैठक हुई थी और उसमें इस आयोजन का कोई जिक्र भी नहीं हुआ था। अब वहीं कार्यक्रम आज फिर से नगर पालिका कार्यालय में आयोजित कर पुन: कुछ हितग्राहियों को विधायक के हाथों भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र दिया गया है। एक ही योजना के लिए कितने बार कार्यक्रम आयोजन होगा।

विधायक प्रत्येक शुक्रवार को शहर में अपना जनदर्शन कार्यक्रम रखते है तो उनके शहर आगमन में उनको खुश करने के चक्कर में नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने एक ही आयोजन को दो बार करवा दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि यह जनता से वाहवाही बटोरने का नहीं बल्कि उनसे माफी मांगने का विषय है, चूंकि राज्य सरकार की गलती के कारण लोग अपना पुराना घर तोडक़र प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के आस में पिछले एक-डेढ़ साल से किराये के घरों में रह रहे है। अब जाकर इस योजना में राज्यांश देने के लिए राज्य सरकार ने कर्ज लिया तब इन्हें इतने विलंब से स्वीकृति मिल रही है। अभी जब सरिया और सीमेंट के दाम आसमान छू रहे है ऐसी स्थिति में इन्हें भवन अनुज्ञा जारी होते ही सम्बन्धित एजेंसी कार्य पूर्ण कराने इनके पीछे पड़ जायेगी जबकि वर्तमान बाजार कीमतों के अनुसार स्वीकृत राशि से मकान पूरा हो पाने में संदेह है।

पेपर तैयार करने में लग जाता है समय-मध्यानी
उक्त विषय में पलटवार करते हुए पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मोर जमीन मोर मकान के अंतर्गत 352 लोगों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। स्वीकृति के बाद पेपर तैयार करने में समय लगता है। यदि सारे एक साथ करने का प्रयास करेंगे तो बहुत अधिक देरी हो जाएगी। कच्चे मटेरियल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है। इसलिए 102 लोगों को 22 अप्रैल को बांटा गया तथा 121 लोगों को 6 मई को नगरपालिका के सभागार में दिया गया।
क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू सम्मानीय विधायक है मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि वह अपना बहुमूल्य समय हमारे कार्यक्रमों के लिए देते हैं।

उन्होंने कहा कि अब कुछ लोगों के पास कोई काम नहीं रह गया है और उन्हें अपनी उपस्थिति भी दर्ज करानी रहती है। इसीलिए विज्ञप्ति के माध्यम से अपनी पार्टी एवं अपने लोगों को खुश करने का प्रयास करते हैं। श्री मध्यानी ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में पेपर तैयार होने के बाद बाकी बचे लोगों को भी भवन अनुज्ञा वितरित की जाएगी।


अन्य पोस्ट