गरियाबंद

जादू टोना का झांसा देकर नगदी- जेवर पार, दो गिरफ्तार
05-May-2022 6:16 PM
जादू टोना का झांसा देकर नगदी- जेवर पार, दो गिरफ्तार

भूतप्रेत भगाने के नाम पर थमाया ताबिज और पावडर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 मई।
जादू टोना एवं भूत प्रेत भगाने का झांसा देकर नगदी सहित सोने चांदी की जेवारत लूटने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस के बताया कि छुरा के गागुलीपारा का है जहां 21 सितंबर 2021 को गजराज बंजारे के पर गुरुपांशीदास जयंती का चंदा वसूलने महासमुंद जिले से पहुंचे, दो लोगों ने प्रार्थी की पुत्री और उसकी पत्नी को जादू-टोना होना तथा भूत प्रेत भगाने का झांसा देकर पुत्री से अंधविश्वास का फायदा उठाकर नकदी रकम 57 हजार रूपये तथा 1 लाख रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात लेकर घर पर किसी को न बताने की हिदायत देकर फरार हो गये थे। प्रार्थी को इस बात की जानकारी हुई तब उसने इसकी लिखित शिकायत थाना छुरा में की थी। 
 छुरा पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

पुलिस टीम हाथीगड़ रवाना हुई थी, जहां आरोपी ब्रम्हदेव आवड़े को हिरासत में लेकर थाना छुरा लाए, जहां पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने सहयोगी सोनू टण्डन के साथ मिलकर जादू टोना का झांसा देकर नकदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो जाना स्वीकर किया। आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड के बाद जेल भेज दिया। 
 


अन्य पोस्ट