गरियाबंद
पेड़ से जा टकराई कार, एक घायल
30-Apr-2022 4:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गरियाबंद, 30 अप्रैल। धवलपुर के पास एक कार पेड़ से जा टकराई, जिससे कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गए।
धरमगढ़ निवासी कश्यप नाग से मिली जानकारी अनुसार ओडिसा के धरमगढ़ के राजमोटक निवासी शशि भूषण नाग एवं सत्यभूषण नाग अस्थि विर्सजन के लिए इलाहाबाद गये थे, जो वापस लौटते देवभोग मार्ग में स्थित धवलपुर पहुँचने के पहले ही चालक को झपकी लगने से झाड़ से जा टकराने से कार क्षतिग्रस्त, वहीं दो लोग में एक को अंदुरुनी चोट होने की जानकारी मिली, जिन्हें प्रथमिक उपचार के बाद धरम गढ़ ले जाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे