गरियाबंद
युवक की लाश मिली, पहचान नहीं
16-Apr-2022 2:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 16 अप्रैल। आज श्री कुलेश्वर मंदिर स्नान कुंड के ऊपर सोंढुर नदी एवं पैरी नदी के बीच टापू में एक अज्ञात युवक की लाश मिली। दोपहर 2 बजे समाचार लिखे जाने तक अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस थाना मगरलोड चौकी करेली बड़ी के प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि आज शनिवार को श्री कुलेश्वर मंदिर स्नान कुंड के ऊपर सोंढुर नदी एवं पैरी नदी के बीच टापू में एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 35 से40 वर्ष का शव मिला है। उसके पैर तरफ़ चप्पल, चश्मा एवं कीटनाशक का डब्बा मिला है, उसके हाथ में अंगे्रजी में जेए गोदने से लिखा हुआ है। गुलाबी रंग का टी शर्ट और काला रंग का फूल पेंट पहना है। गले में सफेद रंग का मास्क पहना है। शरीर अकड़ा हुआ है। सूचक गोपी साहू नवागांव के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पंचनामा जांच कार्रवाई में लिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे