गरियाबंद

विपक्षी सदस्य भेदभावपूर्ण विकास को लेकर सदन से हुए बाहर
13-Apr-2022 5:02 PM
विपक्षी सदस्य भेदभावपूर्ण विकास को लेकर सदन से हुए बाहर

जिला पंचायत की सामान्य सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 अपै्रल।
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में सभी एजेंडा पर चर्चा पश्चात अंतिम एजेंडा  के रूप में जिला पंचायत विकास निधि वितरण में विपक्षी सदस्यों को 2 लाख विकास निधि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विकास निधि वितरण, अध्यक्ष 20 लाख, उपाध्यक्ष 10 सभापति 5 लाख विकास निधी का वितरण किये जाने से विपक्षी सदस्य  जिला पंचायत अध्यक्ष की मनमानी का विरोध करते सभा से बाहर निकल गये, वहीं आने वाले दिनों में विपक्षी सदस्यों द्वारा धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की बात कही।

मंगलवार को गरियाबंद जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आयोजित किया गया, जिसमें सभी एजेंडाओं पर सामान्य चर्चा सुचारू रूप से संम्पन्न हुआ, किंतु बैठक के दौरान अंतिम एजेंडा के रूप में जिला पंचायत विकास निधि के वितरण पर  विपक्षी सदस्यों के साथ  भारी भेद भाव पूर्ण  विकास निधि वितरण से नाराज होकर विपक्षी सदस्य सामान्य सभा से बाहर निकल आये।

इस सम्बंध में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, चन्द्र शेखर साहू, केशरी ध्रुव, शकुंतला नायक  ने कहा कि जिला पंचायत विकास निधि 2020-21 द्वितीय कि़स्त के रूप में 60 लाख राशि मिला, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष 20 लाख, उपाध्यक्ष 10 लाख, जिला पंचायत सभापति 5 लाख एवं विपक्षी सदस्यों को अपने क्षेत्र के मूलभूत विकास कार्य के लिए मात्र 2 लाख का अध्यक्ष द्वारा वितरण जिसका विरोध कर सामान्य सभा से बाहर निकल गये।

श्री साहू ने कहा कि  सभी सदस्यों को क्षेत्र की 50 हजार जनताओं द्वारा चुन कर भेजा  गया हैं। सभी सदस्यों को क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं का निराकरण करना होता हैं, इसलिए सभी सदस्यों को बराबर राशि वितरण किया जाना चाहिए था। आने वाले समय में क्षेत्र की जनताओं को साथ  धरना प्रदर्शन कर अध्यक्ष की मनमानी का उग्र आंदोलन कर अध्यक्ष का विरोध करेंगें।

इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर से पूछे जाने पर कहा कि सामान्य सभा की बैठक पर सभी सदस्यों के साथ अनेक एजेंडा पर चर्चा हुआ है, विकास निधि की राशि सम्मान पूर्वक दिया गया हैं, बाहर निकल कर क्या कहा जा रहा हैं में नहीं जानती।


अन्य पोस्ट