गरियाबंद

मांगों को पूरा करने हड़ताली मनरेगा कर्मियों ने रैली निकाली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
12-Apr-2022 6:42 PM
मांगों को पूरा करने हड़ताली मनरेगा कर्मियों ने रैली निकाली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 12 अप्रैल। मनरेगा कर्मियों द्वारा दो सूत्रीय मांगों को पूरा करने रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

छग मनरेगा अधिकारी कर्मचारी रोजगार सहायकों महासंघ के आह्वान पर जिला अध्यक्ष रीना ध्रुर्वो के नेतृत्व में  सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दौरान जिले से आये मनरेगा अधिकारी कर्मचारी व रोजगार सहायकों द्वारा सोमवार को धरना स्थल गांधी मैदान से रैली निकाल दो सूत्रीय मांग जिसमें छ ग सरकार द्वारा चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगाकर्मियों का नियमतिकरण किया जावे एवं  नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार  सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किये जाने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश कवर, नरेंद्र कश्यप, जितेंद्र पाठक, कपिल नायक, केदार नाथ चौधरी, मंजू साहू एवं मनरेगा कर्मचारी रोजगार सहायक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट