गरियाबंद

तीन दिन का सामूहिक अवकाश लेकर स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर
12-Apr-2022 3:10 PM
तीन दिन का सामूहिक अवकाश लेकर स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 अप्रैल।
मांगों को लेकर जिला शाखा स्वास्थ्य कर्मी तीन दिवसीय अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर जिला स्वस्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अपनी लंबित 28 सूत्रीय मांगों को लेकर निरन्तर समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराते आ रहे हैं, किंतु आज पर्यन्त  माँग पूरी नहीं होने पर चौथे चरण में सोमवार से तीन दिन का सामूहिक अवकाश लेकर जिला अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन दौरान  कलेक्ट्रोरेट पहुँच मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी लंबित मांगो के समर्थन में निरन्तर 12 वर्षों से 28 सूत्रीय मांगों के लिए संघर्षरत हैं, शासन  का ध्यान आकृष्ट कराने जिला , सम्भाग  व प्रदेश  स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया, किंतु मांग पूरी नही होने पर चौथे चरण के रूप में तीन दिन का सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
 


अन्य पोस्ट