गरियाबंद

बेटियों की शिक्षा वृद्धि के लिए सायकल योजना कारगर - अर्चना
24-Mar-2022 2:49 PM
बेटियों की शिक्षा वृद्धि के लिए सायकल योजना कारगर - अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 मार्च।
ग्राम पंचायत पसौद के हाई स्कूल में सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा 9वी तथा 10वी की छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सभापति अर्चना साहू उपस्थित थी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बालिकाओं का शिक्षित होना समाजहित व देशहित के लिए बहुत ही जरूरी है। इस परिकल्पना को साबित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार सरस्वती सायकल योजना लागू की है। हर गांव में हाई स्कूल-हायर सेकेंडरी स्कूल सम्भव नहीं है हमें 5-7 किलोमीटर दूसरे गांव जाना पड़ता है।

पालकों को खर्च से राहत व छात्राओं को प्रोसाहित करने के लिये यह योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी से कम नही हमारी गरियाबंद की कलेक्टर नम्रता गांधी व जिला सीईओ रोक्तिमा यादव महिला है। वह कुशल जिला प्रशासन चला रही है। आप लोग भी अच्छे से पढ़ाई करें अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में शाला प्रबंधन अध्यक्ष फत्ते राम साहू, डॉ दिलीप साहू, सन्त राम साहू, सौनक धु्रव, उपसरपंच जीवन पटेल, सुकधन साहू, बहुर धु्रव, प्राचार्य नरेन्द्र यदु, शिक्षक, देव लाल साहू, मेवा साहू, नागेश साहू, नरेंद्र साहू सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट