गरियाबंद

मुखबिरी का शक, नक्सलियों ने की ग्रामीण की पिटाई, एफआईआर
23-Mar-2022 2:23 PM
मुखबिरी  का शक, नक्सलियों ने की ग्रामीण की पिटाई, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 मार्च।
अमलीपदर थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण को पुलिस मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। मौके पर एक पर्चा मिला है, जिस पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा पिटाई करना कहा गया। घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार कर रायपुर भेज दिया गया।

एसडीओपी अनुज कुमार ने बताया कि थाना अमलीपदर क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों द्वारा ग्रामीण की पिटाई का मामला सामने आया है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब 7-8 बजे खरीपथरा के  धनीराम नेताम (40) के घर दो नक्सलियों पहुँचे, जहाँ उनकी बेरहमी से पिटाई कर चले गये। मौके पर एक पर्चा मिला है, जिस पर धनीराम पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा पिटाई करना कहा गया। उक्त पर्चा में लाल स्याही से भाकपा माओवादी  उदंती एरिया कमेटी लिखा गया है।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।


 

 

 


अन्य पोस्ट