गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 मार्च। विधायक कार्यालय संगवारी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक धनेन्द्र साहू थे। विधायक श्री साहू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण नारी में अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान है। आज नारी अपने साहस के बल पर पूरे आत्म विश्वास के साथ हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहरा रही है। नई सदी की नारी के पास कामयाबी के उच्चतम शिखर को छूने की अपार क्षमता है।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, पार्षद रुमेश्वरी देवांगन, लोकिन साहू, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपाली राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुणा शुक्ला, सुलेचना वैष्णव, प्रीति साहनी, संतोषी कंसारी, लक्ष्मी धु्रव, लक्ष्मी निषाद, रोहणी साहू, रानी निषाद, गंगा साहू, कुमारी साहू, सेवती यादव, पार्षद सभापति अजय कोचर, हेमन्त साहनी, जिला कांग्रेस सचिव व एल्डरमैन रामा यादव, मेघनाथ साहू, सुनील जैन, अर्जुन साहू, माखन निषाद, तरुण कंसारी, हीरा कंसारी सहित बड़ी गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थे।