गरियाबंद

राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कुमकुम करेगी छग का प्रतिनिधित्व
08-Mar-2022 3:00 PM
राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कुमकुम करेगी छग का प्रतिनिधित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 8 मार्च ।
भुनेश्वर ओडिशा में 18 मार्च से 1अप्रैल 22 तक होने वाली राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप 21-22  में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों का परिचय, सम्मान व विदाई समारोह रखा गया।
 अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य भारोत्तोलन संघ  एवं सांसद दुर्ग विजय बघेल के निवास में आयोजित एक सादे समारोह में रायपुर, बिलासपुर, गरियाबंद, दुर्ग,  राजनांदगांव, दल्लीराजहरा, बालोद जिले से आये खिलाडिय़ों को स्वयं बघेल ने सम्मानित किया व प्रतियोगिता में अच्छे कर छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ का नाम देश में गौरवान्वित करने  शुभकामनाएं दी।

सभी को शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली ट्रैक सूट प्रदान किया गया। भुनेश्वर में छुरा की बेटी कुमकुम ध्रुव 40 किलोग्राम वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ के पदाधिकारी जो कोरोना के दौरान मृत्यु को प्राप्त किये उन्हे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य भारोत्तोलन संघ के पूर्व महासचिव सुकलाल जंघेल, महासचिव राजेश जंघेल, कोषाध्यक्ष नन्दू जंघेल सहित अन्य पदाधिकारी व कोच अजयदीप सारंग, रुस्तम सारंग, अजय लोहारे, अनिता सिंदे, यशवंत यादव अध्यक्ष गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ, प्रमोदसिंह ठाकुर उपाध्यक्ष कोच पीटीआई, हीरालाल साहू सचिव तथा  चैम्पियनशिप में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ी विकास लहरे,वीर सिंह, नवजोत सिंह लाल, कोमल माहेश्वरी, राजा भारती, राहुल जांगड़े, मिथलेश सोनकर, विजय माहेश्वरी, करण लहरे, सुभाष लहरे, अनंत मंडावी, भावेश सारंग, अतीस पाटिल,लक्की बाबू, एकता बंजारे, ज्ञानेश्वरी यादव, सोनाली यदु, वीणा ठाकुर, रंजना यादव, किरण पोटाई, सुषमा ढीमर आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट