गरियाबंद

बिना पद लालसा के करेंगे जिम्मेदारी के साथ समाजहित में कार्य-कमल
07-Mar-2022 3:59 PM
बिना पद लालसा के करेंगे जिम्मेदारी के साथ समाजहित में कार्य-कमल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 मार्च। 
सतनामी समाज छतीसगढ़ के रायपुर कमल कुर्रे ने बताया कि समस्त जिला रायपुर का बैठक 6 मार्च को रखा गया था। जिसमे विभिन्न मुद्दों और टीम विस्तार पर चर्चा किया गया। सभी को अपने जिम्मेदारी के काम को पूर्ण रूप से करने के लिए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।

कमल कुर्रे ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी बिना पद लालच के समाजहित कार्यो को पूरा करने में अपना जिमेदारी को समझते हुए हर कार्य को करेंगे। शहर के अंदर बचे हुए वार्डो में निरीक्षण कर के सतनामी समाज के लोगो को समाजहित के मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। जो साथी समाज कार्यो में लगातार अपना सहयोग दे रहे और अलग अलग 10 क्षेत्रो के लोगो का सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया जाएगा।

आगामी समय मे फिर से नए जिला अध्यक्ष बनाने के लिए कहा गया। वहीं गिरौदपुरी मेला में सेवा देने युवा साथी मौजूद रहेंगे।
 इस बैठक में रायपुर जिला अध्यक्ष कमल कुर्रे, सीएल जोशी, कुलदीप मार्कण्डे, सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा साथीगण मौजूद थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रोहन, राहुल, लक्ष्मण आदि ने दी।
 


अन्य पोस्ट