गरियाबंद

1 सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने किया धरना-प्रदर्शन
07-Mar-2022 2:51 PM
1 सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने किया धरना-प्रदर्शन

सीएम के नाम कलेक्टर व सीईओ को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 मार्च। 
जिला पंचायत सचिव संघ जिला गरियाबंद द्वारा  प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आव्हान पर जिला पंचायत सचिव संघ सोमवार को 2 वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण एक सूत्रीय मांग को लेकर सामूहिक अवकाश लेकर रावण भाटा में एक दिवसीय धरना दे रैली निकाल कर मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री के नाम कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौपा।

सोमवार को प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर जिला  पंचायत सचिव संघ अध्यक्ष प्रवीण साहू के आह्वान पर रावण भाटा में एकत्रित हो  अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया इस दौरान श्री साहू ने कहा कि  प्रदेश अंतर्गत  वर्तमान में 10568 पंचायत सचिव कार्यरत है जो कि निरन्तर ग्रामीण अंचल में अपनी सेवाएं दे रहे है यह कि पंचायत सचिव 29 विभागों के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर तक जिम्मेदारी के साथ ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केन्द्र शासन के समसत योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का अति महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम देते है यह कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना में ग्रामीणजन की सुरक्षा के लिए कोविड से संबंधित सभी प्रकार के कार्य कोविड टेस्ट टीकाकरण इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य को सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है।

यह कि छग शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना नवा वा घुरूवा अउ बारी के हेमकुमार पटेल (फिंगेश्वर) गजेन्द्र साहू (छुरा ) तहत ग्राम गौठान एवं मनरेगा में कार्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन कर रहे है। यह कि शासन, प्रशासन के दिशा निर्देश एवं पंचायत सचिवों के कड़ी मेहनत तथा कार्य के प्रति लगन एवं सच्ची निष्ठा का ही परिणाम है कि छ.गशासन के राष्ट्रीय पंचायत है। दिवस पर 12 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना। इस बात का प्रमाण यह कि पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने के लिए छग प्रदेश के 65  विधायको द्वारा अनुशंसा किया गया, पंचायत सचिवों के साथ नियुक्ति हुए अन्य विभाग के कर्मचारी शिक्षा कर्मी यो का शासकीय करण किया गया, उक्त मांगों को लेकर लगातार सरकार से माँग किया जाता रहा निराश व आक्रोशित पंचायत सचिव संघ अब माँग पूरी नही होने की स्तिथि में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

दौलत सोनवानी , गोविंद सेन, अनुज ठाकुर प्रेम धुव , कृष्ण कुमार साहू, कांशी राम दिलीप खरे, चेतन सोनकर, सुकान्त बेहरा, होरीलाल शर्मा, कृशलाल सिन्हा, यशवंत साहू, तुकाराम नायक हेमकुमार पटेल, कंचन नायक , महेंद्र ठाकुर रसूल खान सहित जिले के सभी पंचायत सचिव मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने दोपहर 2 बजे तक धरना पर बैठे थे।


अन्य पोस्ट