गरियाबंद

खेलो इंडिया ट्रेनिंग प्रोग्राम से गाँव के युवाओं को भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा - चंदूलाल
06-Mar-2022 3:51 PM
खेलो इंडिया ट्रेनिंग प्रोग्राम से गाँव के युवाओं को भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा - चंदूलाल

नवापारा-राजिम, 6 मार्च। खेलो इंडिया ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत पूरे देश में इंटरमीडिएट जिला प्रशिक्षण केन्द्र खोले जा रहे हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के तीन जिलों के नाम शामिल हैं, जहां फेंसिंग का जिला प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में ये सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटरों में लिए जगह उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि मोदी सरकार ने खेल के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोलने की स्वीकृति प्रदान कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह छत्तीसगढ़ के युवा साथियों के भविष्य के लिये ऐतिहासिक निर्णय है। इससे खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त होगा। गरियाबंद जैसे पिछड़े वनांचल ग्रामीण क्षेत्र वाले जिला को योजना में शामिल करते हुए वालीबाल हेतु ट्रेनिंग सेंटर खोलने की स्वीकृति मिलना जिला वासियों के लिये गौरव का विषय है। इसके तहत गाँव के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर का सुविधा संसाधन और कोच के मार्गदर्शन में अपने भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा।
श्री साहू ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट