गरियाबंद

संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन
05-Mar-2022 4:09 PM
संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 मार्च।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी रावत एवं प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे सहित समस्त प्रदेश संयोजकों के नेतृत्व में 27 फरवरी से 6 मार्च  तक प्रदेश के सभी 90 विधायकों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए प्रदेश भर में जोर शोर से तैयारी किया जा रहा हैं।

इसी कड़ी में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की गरियाबन्द इकाई के द्वारा जिला संयोजक परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा वर्तमान  विधायक राजिम विधानसभा अमितेश शुक्ल को आज स्थानीय सर्किट हाउस में पुरानी पेंशन बहाली कराने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर चर्चा किया गया।

संघ पदाधिकारियों ने अभी वर्तमान में सरकार द्वारा प्रदान की जा रही नवीन अंशदाई पेंशन योजना के दुष्परिणाम एवं पुरानी पेंशन योजना के लाभ को विस्तार से विधायक को अवगत कराया।
इस अवसर मोर्चा के जिला संयोजक परमेश्वर निर्मलकर के अलावा विनोद सिन्हा, छन्नू लाल सिन्हा, गिरीश शर्मा, नन्दकुमार रामटेके, जितेंद्र सोनवानी, सुरेश केला, सलीम मेमन, मुकुंद कुटारे, संजय यादव, भगवंत कुटारे, भूपेंद्र गोस्वामी, उमेश निर्मलकर आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट