गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 5 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख रूप से मेला मड़ाई पर्व को बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाये जाने की परंपरा पुरातन समय से चले आ रहा हैं। यह त्यौहार न केवल एक परंपरा ही नहीं बल्कि इस पर्व मनाये जाने पर दूर दराज में रहने वाले परिवार, सगे सम्बन्धी इस्ट मित्र मड़ाई मेला में पहुंचे हैं, जिससे पारिवारिक सम्बन्ध प्रगाढ़ होता हैं।
चंडी चौक में शुक्रवार से तीन दिवसीय मड़ई और चंडी मेले का शुभारम्भ हुआ। नगर के शारदा चौक पर गाँव से पहुँचे देवी देवताओ व शीतला माता के साथ अन्य देवताओं का मेल मिलाप का विहंगम दृश्य का दर्शन करने नगर सहित आसपास के ग्रामीण पहुँचे हजारों की सँख्या में पहुंचे लोगों देवी देवताओं का मेल मिलाप बाद सभी देवी देवता आम जन चण्डी माता स्थान पहुँच कर पूजा पाठ कर बाजार का सभी देवी देवता परिक्रमा किया गया।
इधर गरियाबंद मड़ई समिति के तत्वावधान में आयोजित मेले में गांधी मैदान तिरंगा चौक ले कर गायत्री मंदिर तक दुकाने सजी हुई है, खास कर लाइटिंग से सजाया गया मीना बाजार, आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दूधिया रोशनी से नहाए गांधी चौक के आसपास के क्षेत्रों में गांधी मैदान मीना बाजार में लोगों मेले का आनंद ले रहे है।