गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 5 मार्च। नगर के सबसे विश्वसनीय संस्थान में से एक इंडियन पब्लिक हाई स्कूल छुरा पूरी तरह सही साबित करती है। ज्ञात हो की उक्त संस्था की शुरुवात जबसे हुई हैं तब से यहां के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने बहुत से कंपटीशन परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। चाहे वो नवोदय की परीक्षा हो, या एकलव्य का यहां के विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में ही उस उपलब्धि को हासिल कर लिया हैं। हाल ही में इसी संस्था ने एक और उपलब्धि को हासिल किया जब सैनिक स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और उसमे उक्त संस्था के एक नहीं बल्कि चार-चार विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में ही उक्त परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।
सैनिक स्कूल परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों में केशरी, मेघा, चंद्रकांत और पंकज हैं, इन सभी का सैनिक स्कूल परीक्षा में चयन होने से उनके माता पिता के साथ- साथ शाला परिवार में हर्ष का माहौल बना है। इन सभी विद्यार्थियों की प्रतिभा पर सभी शिक्षकों को पहले से ही भरोसा था, सैनिक स्कूल परीक्षा में चयन इसी भरोसे और सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है।
इन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शाला परिवार से अजय दीक्षित (अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति), यामिनी चंद्राकर (उपाध्यक्ष,शाला प्रबंधन समिति), प्रीतम साहु (संस्था प्रमुख), रेवेंद्र दीक्षित (प्रिंसीपल), नंदेश्वरी साहू, प्राची साहू, सोनिया सोनी, मंगला देवी राजपूत, नेहा नागवंशी, शशि तिवारी, हेमलता पटेल, सुरेश साहू एवं डिगेश बघेल सभी शिक्षकगण हर्षित हैं।