गरियाबंद

नागा साधुओं को सम्मान विदाई भेंट नहीं, बेलाही घाट मुख्य मार्ग को किया जाम
04-Mar-2022 6:20 PM
नागा साधुओं को सम्मान विदाई भेंट नहीं, बेलाही घाट मुख्य मार्ग को किया जाम

पुलिस प्रशासन साधुओं को मनाने में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 4 मार्च। राजिम माघी पुन्नी मेला के संत समागम में पहुंचे प्रदेश एवं अन्य प्रदेश के साधु संतों नागा साधुओं को विदाई दक्षिणा नहीं मिले से नाराज होकर जिला प्रशासन के खिलाफ त्रिवेणी पुल नवापारा बेलाही घाट क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर धरना पर बैठ गए हैं।

नागा साधुओं का कहना है कि हर वर्ष मेला समापन के बाद उन्हें ससम्मान विदाई दक्षिणा भेट कर विदाई दी जाती थी, लेकिन इस बार उन्हें दक्षिणा नहीं दी गई, साधुओं का कहना है कि मेला समापन के बाद उनका कुछ भी पूछ परख नहीं हो रही है उनका कहना है कि लोमस ऋषि आश्रम में बनाए गए।

अस्थाई पंडाल को भी प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है, मेला मे छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्र के साधु संत के अलावा उज्जैन, ओडिशा, हरियाणा आदि राज्यों से भी नागा साधु पहुंचे हैं। चक्का जाम स्थल पर थाना गोबरा नवापारा, करेली- मगरलोड पुलिस अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर नाराज साधुओं को मनाने के प्रयास में समाचार लिखे जाने दोपहर 2 बजे तक लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट