गरियाबंद

तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष ने साहू इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी आफिस का किया उद्घाटन
04-Mar-2022 6:19 PM
तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष  ने साहू इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी आफिस का किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 4 मार्च। नगर के बस स्टैंड सुंदरलाल शर्मा चौक में स्थित साहू इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी आफिस का उद्घाटन तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि नगर में ऐसी इंजियरिंग कंसल्टेंसी खुलने से मकान से संबंधित डिजाइनिंग लोगों को काफी रियायती दर पर उपलब्ध होगी।

उन्होंने इंजीनियर दोनों भाई का तारीफ करते हुए कहा कि छोटे से गांव चौबेबाँधा के दो होनहार युवक इंजियरिंग करके समाज एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। दोनों भाई संचालक को उज्ज्वल भविष्य के साथ उपरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ दिलीप साहू, मंदिर समिति युवा प्रकोष्ट संयोजक राजू साहू, सांसद प्रतिनिधि राजू साहू, प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष जितेंद्र साहू, व्यास साहू, निज सचिव राज्य सभा सूरज साहू, महामंत्री युवा प्रकोष्ट गोपी साहू सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


अन्य पोस्ट