गरियाबंद
धर्म की रक्षा के लिए नागा साधु-संतों ने धर्मध्वजा खड़ी की
20-Feb-2022 4:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 20 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला में रविवार को नागा संत सन्यासियों ने अपने ईष्ट दत्तात्रेय भगवान का पूजा-आरती कर अपनी धर्मध्वजा की स्थापना की। धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम में सुबह से ही इस अनुष्ठान को लेकर नागाओं ने गजब का उत्साह था। श्रद्धालुओं का हुजुम बेरिकेट के बाहर इनके जोशीले आयोजन को देखने श्रद्धा पूर्वक जुटे थे। नागा साधुओं द्वारा आवश्यक पूजन-अनुष्ठान के बाद यज्ञ हवन भी किया गया। हर-हर महादेव की जयगोष से पूरा स्थल गूंज उठा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे