गरियाबंद

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व अमला बेमुद्दत हड़ताल पर
14-Feb-2022 5:03 PM
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व अमला बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 फरवरी । 
छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर पटवारी संघ, लिपिक संघ व कोटवार संघद्वारा रायगढ़ के अनुविभागीय कार्यालय रा एवं तहसील कार्यालय में वकीलों द्वारा नायब तहसीलदार कार्यपालन दंडाधिकारी  लिपिक व भृत्य  के साथ गाली गलौच एवं मारपीट हुए घटना की एफआईआर दर्ज के बाद गिरफ्तारी नहीं की गई, जिसे लेकर  गरियाबन्द में   छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर  तले पटवारी संघ, लिपिक संघ व कोटवार संघद्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन घरना बैठ गए।

सोमवार को गांधी मैदान में अनुविभागीय अधिकारी  (रा) एवं तहसील कार्यालय रायगढ़ के कार्यालय में पदस्थ लिपिक रामप्रसाद सिदार एवं भृत्य अखिलेश श्रीवास के साथ कतिपय अधिवक्ता  जितेन्द्र शर्मा,  दीपक मोडक़, कोमल साहू,  दीपक पटेल एवं उनके अन्य साथियों द्वारा कर्तव्य में रहने के दौरान कार्यालय में गाली गलौच करते हुए मारपीट किया गया तथा बीच बचाव करने पहुंचे विक्रांत सिंह राठौर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रायगढ़ के साथ मारपीट किया गया।

उक्त  घटना को लेकर थाना चक्रधर नगर रायगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई गई है, किन्तु अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिसको लेकर घटना को अंजाम देने वाले समस्त अपराधियों की आज ही गिरफ्तारी की मांगों को लेकर छग कनिष्ठ प्रशासिनक सेवा संघ प्रांतीय निकाय द्वारा निंदा प्रस्ताव करते हुए  अनिश्चित कालीन धरना जारी है।

तीन सूत्रीय मांग यह है कि घटना को अंजाम देने वाले समस्त अपराधियों की आज ही गिरफ्तारी किया जावे। सभी राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा हेतु 01-04 की गार्ड के साथ एक मोहरीर की व्यवस्था किया जाये ताकि सभी राजस्व न्यायालयों में भयमुक्त वातावारण में कार्य संपादन किया जा सके। इस प्रकरण की घटना की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित किया जाये।


अन्य पोस्ट