गरियाबंद
जनचौपाल में मिले 39 आवेदन, समय-सीमा में निराकरण के निर्देश
01-Feb-2022 6:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 फरवरी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर नम्रता गांधी ने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे 39 नागरिकों की समस्याएं सुनी।
जनचौपाल में 5 वर्षों से लंबित फौती नहीं उठाने की शिकायत, तटबंध मरम्मत, श्रम कार्ड के तहत भगिनी प्रसूति योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत, दर्रीपारा के संलग्न शिक्षक को स्कूल में पुन: पदस्थापना की मांग व समस्याओं के आवेदन मिले। कलेक्टर ने समस्याओं को सुनते हुए समय सीमा के भीतर संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश।
जनचौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एसडीएम गरियाबंद विश्वदीप, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, एसडीएम छुरा शीतल बंसल एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


