गरियाबंद
युवक-युवती ने कीटनाशक सेवन कर खुदकुशी की
23-Jan-2022 1:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 जनवरी। ग्राम भेंड्री में मौहापरा के युवक और युवती ने अपने घर में जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार खुमान साहू (26) और पिंकी साहू (22) ने शुक्रवार शाम 4 बजे अपने घर में खेत में छिडक़ाव के लिए रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया।
परिजनों को जैसे ही पता लगा तत्काल दोनों को नवापारा अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल पहुंचने के पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश को परिजनों को सौंप दी। मामले की खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ऐसी घटना भेंड्री में पहली बार घटित हुई है, जिससे लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं। साथ ही लोगों का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की आशंका है। विदित हो कि मृतक खुमान साहू भेंड्री ग्राम पंचायत में आवास मित्र का कार्य करता था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे