गरियाबंद

भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने बांटे 1000 मास्क
18-Jan-2022 3:53 PM
भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने बांटे 1000 मास्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा पूर्णिमा के अवसर पर भामाशाह साहू सद्भाव समिति द्वारा 1000 निशुल्क मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, थाना प्रभारी बोधनराम साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और उससे बचाव हेतु सुरक्षा की प्रथम कड़ी में जागरूकता फैलाने के नाम से यह प्रयास किया गया।

थाना प्रभारी बोधन साहू ने ऐसे प्रयास की बधाई देते कहा कि यह अनुकरणीय पहल है। हम सबको सुरक्षा के उपाय हेतु मास्क लगाकर रखना चाहिए। थाना प्रभारी ने स्वयं ही अपने हाथ से लोगों को मास्क पहनाकर जागरूक किया। नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत समिति को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस प्रकार का कार्य सराहनीय पहल है। साथ ही स्वच्छता सहयोग हेतु आह्वान किया। पालिका अध्यक्ष ने भी अपने हाथों से मास्क पहनाकर लोगों को जागरूक किया और कहा कि हम सभी को भी जागरूकता लाने हेतु स्वयं को आगे लाना होगा। सुरक्षा बचाव ही इनका उपाय है।

कार्यक्रम में समिति के संरक्षक मकसूदन राम साहू बरीवाला, एसआर सोन, घनश्याम साहू, अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन, रोमनलाल साहू, मानिकराम साहू, कोमल सिंह साहू, डॉ रमेशकुमार सोनसायटी, डेरहूराम साहू, रविशंकर साहू, लाला साहू, दिनेश साहू, डॉ जेएल साहू, शत्रुघ्न हिरवानी, नारायण लाल साहू, संपत लाल साहू, बहुर राम साहू, खियाराम साहू, सुरेंद्र साहू, हेमलाल साहू, डॉक्टर रामनारायण साहू सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

 

 


अन्य पोस्ट