गरियाबंद

समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने आप के साथ उठ खड़े हो-चक्रधारी
16-Jan-2022 6:14 PM
समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने आप के साथ उठ खड़े हो-चक्रधारी

कठिया में आप की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जनवरी।
आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में पार्टी की बैठक कठिया में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष सीत चंद्राकर, महिला विंग जिलाध्यक्ष कलावती मार्को, विधानसभा उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, युवा अध्यक्ष राज यादव, शेखर साहू मौजूद थे।

बैठक में पार्टी को मजबूती, सदस्यता अभियान चलाने, जिला कमिटी का विस्तार आदि पर चर्चा की गयी, वहीं स्थानीय जन मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। आगामी चुनाव के मद्देनजर भी रणनीति बनायी गई। आप विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ उठ खड़े हो जाईये। जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी इस वर्ष संगठन निर्माण के रूप में कार्य कर रही है, वह सराहनीय है। निश्चित ही वह समय दूर नहीं, जब छत्तीसगढ़ में हमारा पार्टी प्रत्येक गांव तक पहुंच जायेगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पार्टी अभनपुर विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में बहुत मजबूत संगठन बनाकर चुनाव लडऩे का संकल्प कर चुकी है और उसी मूलभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए आज सभी कार्यकर्ता इस मंथन पर जुटे है। आम जनता की निगाहें अब आम आदमी पार्टी पर टिकी है।

उन्होंने पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यशैली और जनहित मुद्दों को लोगों को बताया एवं केजरीवाल के भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के सपने को साकार करने में हर सम्भव साथ देने का संकल्प लिया।

इस दौरान सर्वसम्मति से पुष्पा मन्नाडे को महिला अध्यक्ष एवं रानी मारकंडे उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में सरस्वती मन्नाडे, उर्मिला मारकंडे, संतोषी पूर्णिमा, पद्मनी, रमशिला कुंवर बाई, धनेश्वरी, मानकुवर, गायत्री, नंदनी, गीता, सतवंती, भूरी बाई, कुसुम, आशा, ज्ञानदास मारकंडे, पवन मन्नाडे, अलख राम, मानिक राम आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट