गरियाबंद

कोरोना जन जागरूकता रथ रवाना, वनांचल ग्रामीणों को करेंगे जागरूक
12-Jan-2022 3:53 PM
कोरोना जन जागरूकता रथ रवाना, वनांचल ग्रामीणों को करेंगे जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 जनवरी।
प्रेरक स्वयंसेवी संस्था गरियाबंद के तत्वावधान में  कोरोना वायरस पर जन जागरूकता कार्यक्रम  अंतर्गत मंगलवार को  जिला चिकित्सालय  में  कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया,  जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्ने, की उपस्तिथि में कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त जगरूकता रथ गरियाबंद व छुरा विकासखंड के 25 सुदूर वनांचल गांवों लोगो को वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव के उपाय व सावधानियों के प्रति जागरूक करेंगें।

जगरूकता रथ प्रभारी कोमल साहू ने बताया कि रवाना होने के बाद गरियाबंद विकास खण्ड के ग्राम बरबहरा, आमझर, झालखमार, मैनपुर, काटीदादार में लोगों को पोस्टर, पाम्पलेट, के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि  मेडिकल गाइडलाइन का स्वयं पालन करें तथा दूसरों को भी जागरूक करे,  इस महामारी पर अंकुश लगाने में स्वयं की  भूमिका निभाएं। वहीं राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की है फिर भी आम नागरिको की जागरूकता से ही हम कोरोना वायरस को हरा सकते है, कोरोना संक्रमण से घबराने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ सावधानियां बरतते हुए इसके संक्रमण की चेन को तोड़ सकते है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें बार-बार साबुन से अपने हाथों को धोये, घर से निकलते समय  मास्क का प्रयोग जरूर करें, स्वच्छता विशेष ध्यान दें अत्यंत जरूरी होने पर घर से बाहर निकले इस जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से प्रेरक  कार्यकर्ता रोहिदास यादव, कोमल साहू, दिनेश साहू,मन्नू लाल ठाकुर, ऋतु नागेश का विशेष सहयोग रहा।
 


अन्य पोस्ट