गरियाबंद
नववर्ष की पार्टियों में खपाने कर रहा था शराब का अवैध परिवहन, बंदी
04-Jan-2022 5:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 जनवरी। फिंगेश्वर थाना अंतर्गत रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नववर्ष की पार्टियों में खपाने के लिए अपने दुपहिया की डिक्की में अवैध रूप से मदिरा रखकर परिवहन कर रहा है। उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर छापा मारा गया। आरोपी लखन लाल निवासी रोबा थाना फिंगेश्वर के कब्जे से गाड़ी की डिक्की में छुपा कर रखे मदिरा को जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। जिले के पुलिस अफसरों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भविष्य में भी जारी रहेगी। क्षेत्र में कार्रवाई से आम जनता में उत्साह देखा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे