गरियाबंद

कमार परिवार शासन की योजना से वंचित- मनोज पटेल
23-Dec-2021 6:06 PM
कमार परिवार शासन की योजना से वंचित- मनोज पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 23 दिसंबर। 
समाजसेवी मनोज पटेल ने कहा कि कमार परिवारों का फरियाद सुनने वाला कोई नहीं, प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
 ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी एवं मड़ेली पहुंच कर बीमार बुधराम पिता मंगला 9 महीने से टीवी की समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसे कमार परिवारों के बीच शासन को पहुंचना चाहिए। शासन के द्वारा विशेष पिछड़ी कमार जाति के लिए विशेष सुविधाएं बताया जाता है, लेकिन धरातल पर देखें तो यह सुविधा नजर ही नहीं आ पा रहा है।

इसी विषय में पहुंचे मंडली पंचायत से पीडि़त सोनू राम कमार पिता दावत सिंग कमार पत्नी समारी बाई, माता बिराजो भाई कमार, सहयोगी सुशीलाबाई कमार, शारीरिक विकलांगता की समस्या हैं, परिवार चलाने में परेशानी हो रही है, लेकिन शासन, प्रशासन के लोग सुनने के तैयार नहीं हो रहे है।  
 


अन्य पोस्ट