गरियाबंद

टिकटाक स्टार अमलेश नागेश पहुंचे दिव्यांगों के बीच
20-Dec-2021 4:36 PM
टिकटाक स्टार अमलेश नागेश पहुंचे दिव्यांगों के बीच

छुरा, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के टिकटाक स्टार अमलेश नागेश समाज सेवकों के साथ दिव्यांगों से मुलाकात की। जहां पर अमलेश नागेश का समाज सेवकों ने सम्मान किया, एवं अमलेश नागेश एवं समाज सेवकों ने दिव्यांगों से मुलाकात कर सम्मान करते हुए उनके समस्याओं के बारे में जाना और उनके सहयोग के लिए आमजनों को प्रेरित करते हुए प्रशासन से मिलने वाली सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को मिले व आमजनों को भी ऐसे दिव्यांगों के मदद के लिए आगे आने हेतु प्रेरित किया। आज भी कई दिव्यांगों को प्रशासनिक मदद का इंतजार है जिस पर प्रशासन एवं सरकार को और भी गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। समाजसेवी मनोज पटेल एवं नरेंद्र साहू के द्वारा, छत्तीसगढ़ के स्टार अमलेश भाई जी को  नया साल जनवरी माह में होने वाले रक्तदान शिविर के लिए साल श्रीफल देकर न्योता दिया गया,
 


अन्य पोस्ट