गरियाबंद

कृषि यंत्रों का प्रदर्शन, उपयोग की दी जानकारी
09-Dec-2021 5:59 PM
कृषि यंत्रों का प्रदर्शन, उपयोग की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 9 दिसंबर ।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र, गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में पशु ऊर्जा उपयोग पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम ग्राम बकली, विकासखंड फि़ंगेश्वर  में बुधवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कृषि यंत्रों का प्रदर्शन व उपयोग की जानकारी दी गई जिसमें मुख्यत: बियासी हाल (त्रिफ़ाल), इंदिरा जुड़ा, तेंदुआ हल एवं पशु ऊर्जा संयंत्र पर विस्तार से कृषकों को जानकारी दी गई साथ ही कृषि उपकरण पर कृषकों को मिलने वाली अनुदान के बारे में भी जानकारी दी।

इंजी. प्रवीण कुमार जामरे कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, गरियाबंद के द्वारा पशु चालित उपकरणो एवं कृषि यंत्रीकरण पर विस्तृत जानकारी दी, साथ ही कृषि विभाग से मौजूद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  उज्ज्वल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन व विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।

साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच करेलिया कुर्रे व मुन्ना कुर्रे द्वारा कृषकों को फसल परिवर्तन पर ज़ोर देने को कहा गया व विभाग की योजनाओं का फ़ायदा लेने के लिए किसानो को प्रोत्साहित किया गया।

साथ ही इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के सभी कृषकों को कृषि कार्य में उपयोग हेतु हँसिया व खुरपी का निशुल्क वितरण किया गया व इस परियोजना के अंतर्गत कृषक दयालु मिरी को डॉ. विरेन एम विक्टर वरिष्ठ वैज्ञानिक के द्वारा पशु चालित तेंदुआ हल, बियासी हल, इंदिरा जुड़ा का निशुल्क वितरण किया गया व उपयोग हेतु जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में इस योजना के तकनीकी सहायक अखिलेश चंद्राकर, पंच व समस्त कृषकगण उपस्थित रहे ।
 


अन्य पोस्ट