गरियाबंद

16 सूत्रीय मांगों को लेकर युवा मोर्चा का हल्ला बोल, अभनपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
09-Dec-2021 5:33 PM
16 सूत्रीय मांगों को लेकर युवा मोर्चा का हल्ला बोल, अभनपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 दिसंबर।
बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण के जिलाअध्यक्ष संचित तिवारी के नेतृत्व एवं नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, अभनपुर गौरव शर्मा, खोरपा रवि वर्मा के तत्वावधान में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अभनपुर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।

भाजयुमो नेताओं ने कहा कि अभनपुर क्षेत्र में हो रहे भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाला जांच, प्रशासनिक आतंकवाद, सरकारी कामों में भष्ट्राचार, अवैध प्लाटिंग, अवैध जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री, आरटीओ की अवैध वसूली, अभनपुर वार्ड क्रमाक 8 में जाने के लिए सुगम रास्ता, नवापारा मैडम चौक के पास अवैध कब्जा, बिजली कटौती सहित 16 मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था सुधारने की मांग की गई।

व्यवस्था नहीं सुधरने की स्थिति में अगामी समय में कलेक्टर के दौरे पर उनका घेराव कर उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उत्पल साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष किशन शर्मा, प्रदीप शर्मा, शांतनु सिन्हा, दलजीत चांवला, भरत बैंस, सूरज साहू, विजय सिन्हा, किशोर साहू, चेतना गुप्ता, लौटन गिलहरे, नवापारा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के रेशम सिंग हुंदल, इमरान सोलंकी, रवि वर्मा, हेमंत साहु, प्रेम साहु, जनक खण्डेलवाल, सागर साहू, सागर बारले, अविनाश तिवारी, रोशन सिन्हा, कान्हा गोस्वामी, मानसिंग धु्रव, मयंक सरकार, अनुज राजपूत, सिंटु जैंन, संदीप बैंस, वीरेन्द्र साहू सहित सैंकड़ो भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट