गरियाबंद

तीखी नोक-झोंक, जनपद सामान्य सभा स्थगित
09-Dec-2021 10:28 AM
तीखी नोक-झोंक, जनपद  सामान्य सभा स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 8 दिसंबर। सोमवार को जनपद पंचायत की सामान्य सभा की आयोजित बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष  एवं जनपद सदस्यों के बीच पूर्व बैठक में प्रस्तावित जनहित कार्य एजेंडा पर चर्चा न करते हुए अन्य वितीय संबंधित चर्चा को लेकर तीखी नोक-झोंक में सामान्य सभा की आगामी  बैठक तक स्थगित किया गया।

मिली जानकारी अनुसार बीते अक्टूबर माह आयोजित गरियाबन्द जनपद पंचायत की  सामान्य सभा बैठक में जन प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनहित के 24 कार्यों का प्रस्तावित किया गया था ,जो जन हितों को अध्यक्ष द्वारा नजर अंदाज किये जाने को लेकर उपाध्यक्ष जनपद सदस्यों के बीच  उक्त  बातों को लेकर बीते सोमवार को जनपद पंचायत सामान्य सभा की बैठक प्रारम्भ होते ही पूर्व प्रस्तावित एजेंडा को लेकर  अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व जनपद सदस्यों के बीच एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए, आगामी बैठक  तक सामान्य सभा  स्थगित करना पड़ा ।

जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर  ने बताया कि जनपद पंचायत के आयोजित सामान्य सभा मे कुछ कार्यों को लेकर सहमति नहीं बन पाई, जिसके कारण बैठक को स्थगित करते हुए आगामी बैठक तक हम  सभी सदस्यों  के साथ आपसी सलाह-मशविरा करेंगे।  आगामी बैठक में सब ठीक हो जायेगा।

जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव  ने बताया कि आहूत सामान्य सभा की बैठक में पूर्व प्रस्तावित 24 एजेंडा को बैठक में पालन प्रतिवेदन के लिए अध्यक्ष व सीईओ से चर्चा नहीं किए जाना, वहीं 5-7 लोग बैठकर  वित्तीय संबंधित  अनुमोदन कर प्रस्ताव में लाया जाना एवं जनहित कार्य जो प्रस्ताव में लाया गयास उस पर चर्चा न करने के कारण बैठक स्थगित किया गया।


अन्य पोस्ट