गरियाबंद
पं. ब्रम्हदत्त ने भगवन्नाम का संकीर्तन कराया
03-Dec-2021 5:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 दिसंबर। शद्दाणी दरबार रायपुर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ चल रहा है, जिसका समापन विगत दिनों हुआ। भगवताचार्य पं. ब्रम्हदत्त शास्त्री प्रवचन करते हुए भगवन्नाम का संकीर्तन कराया।
इस दौरान पीठाधीश्वर युधिष्ठिर महाराज ने कहा कि आपने कथा ही नहीं सुनाई बल्कि श्री हरि के साक्षात् दर्शन करा दिए। इस अवसर पर वेदविदज्ञान समिति के अध्यक्ष पंडित रामचंद्र शास्त्री गल, अमरकंटक के स्वामी सत्यानन्दजी, महन्त वेदप्रकाश, उत्तरा कमल भारती, चन्द्रिका चन्दन बांधे, राजप्रसन्न शर्मा, सिन्धु समाज के भजनदास तलरेजा, उपमुखी करमचन्द गावडा, दिलीप सचदेव, कन्हैया, तान्या, राजप्रसन्न शर्मा, जयपाल सहित ग्रामीण अंचल के लोग शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे