गरियाबंद

धान खरीदी के पहले मांगों को ले बेमुद्दत आंदोलन पर बैठेंगे डाटा एंट्री ऑपरेटर
26-Nov-2021 6:32 PM
धान खरीदी के पहले मांगों को ले बेमुद्दत आंदोलन पर बैठेंगे डाटा एंट्री ऑपरेटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 नवंबर।
धान खरीदी के पहले दो सूत्रीय मांग को लेकर बेमुद्दत आंदोलन का निर्णय डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ ने लिया है।

जिलाध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने कहा कि कर्मचारियों को सम्मान जनक वेतन व सुविधाये देने समितियों में पर्याप्त राशि नहीं है। कई कर्मचारियों को कई महिनों से वेतन अप्राप्त है। पंजीयक के द्वारा बिना नियम के आपरेटरों का ट्रांसफर करना और उन आपरेटरो को भत्ता भी नहीं दिया जाता, जो उचित नहीं है। इस कारण संघ द्वारा धान खरीदी कार्य का बहिष्कार करते हुए असहयोग आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी ऑपरेटरों संघ के प्रांतीय आह्वान पर कब होगा न्याय के तहत 29 नवंबर धान खरीदी के दो दिवस पूर्व दो सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने का निर्णय लिया है। दो सूत्रीय मांग-धान उपर्जन केन्द्रों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को 9 माह से बढ़ाकर 12 माह वर्तमान संविदा वेतनमान दिया जाए। नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठ कर्मचारी माना जाय।
 


अन्य पोस्ट