गरियाबंद

चार वारंटी गिरफ्तार, पांच वर्षों से थे फरार
25-Nov-2021 11:06 PM
चार वारंटी गिरफ्तार, पांच वर्षों से थे फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 25 नवंबर। 
पांच वर्षों से फरार  स्थाई वारंटी   नकबजनी के 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सिटीकोटवाली पुलिस को सफलता मिली है। सभी फरार स्थायी वारंटी ग्राम नागाबुड़ा निवासी हैं।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 4 स्थायी वारंटी  कामता  उम्र 35 साल नागाबुडा थाना व जिला गरियाबंद, योगेश नायक उम्र 23 साल नागाबुडा थाना व जिला गरियाबंद,  महेशरू साहू उम्र 30 साल  नागाबुडा थाना व जिला गरियाबंद, रवि उर्फ विजय वैष्णव उम्र 27 साल नागाबुड़ा थाना व जिला गरियाबंद के फरार स्थायी वारंटी तामील हेतु प्राप्त हुआ था। आरोपी विगत 5 वर्षों से फरार थे।

आरोपियों को पकडऩे जिला गरियाबंद एसपी  पारूल माथुर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम द्वारा टीम गठित कर फरार स्थायी वारंटियों को पकडऩे के लिए पता तलाश में जुटे। पतासाजी दौरान प्रकरण के फरार स्थायी वारंटियों को ग्राम नागाबुड़ा से घेराबंदी कर पकडऩे कर मान. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
 


अन्य पोस्ट