गरियाबंद

मकान टैक्स आधा करने सीएमओ को भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन
23-Nov-2021 5:11 PM
मकान टैक्स आधा करने सीएमओ को भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 नवंबर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा नवापारा मंडल द्वारा राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए चुनाव के समय मकान टैक्स आधा करने की घोषणा को पूरा करने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।

भाजयुमो ने कहा कि चुनाव के समय मकान टैक्स आधा करने घोषणा की थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपनी घोषणा भूल गई है और आज घोषणा के किए अपने को वादे को पूरा नहीं किया है। जिसके विरोध में सोमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,  वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा, परदेशीराम साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, पार्षद मयाराम साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, कैलाश देवांगन, धीरज साहू, देवेंद्र सेन, दीपेश सेन, दीपक साहू, रिखी पाटले, संजय साहू, संतु कंसारी, अनस रिज़वी, प्रितेश साहू, अग्नि यादव सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थे।
 


अन्य पोस्ट