गरियाबंद

कार-बाइक भिड़ंत, एक मौत
22-Nov-2021 4:42 PM
कार-बाइक भिड़ंत, एक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 नवंबर।
नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 30 में सडक़ दुर्घटना में नवापारा के प्रतिष्ठित हार्डवेयर व्यवसायी के बड़े पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी सुरक्षित बच गया।

नवापारा के प्रतिष्ठित हार्डवेयर व्यवसायी शत्रुहन साहू का बड़ा बेटा अमित साहू (20) रविवार सुबह अपनी बाइक से अपने एक और दोस्त के साथ निकला था। जहां घर वापसी के दौरान वह एक कार से जा टकराया। इस जबरदस्त टक्कर में अमित नीचे गिर गया और उसका हेलमेट निकलकर बाहर आ गया जिससे उसके सिर पर अंदरूनी रूप से गंभीर चोट लगी। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह दुर्घटना इतनी जोर की थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। कार का पहला चक्का पंचर होकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस पूरी दुर्घटना का प्रत्यक्षदर्शी उसका साथी युवक था, सुरक्षित तो बच गया, पर दहशत में वह इस बारे में कुछ बता भी नहीं पा रहा है।

घटना की जानकारी जैसे ही राखी पुलिस को मिली टीआई कृष्ण चंद्र सिदार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंची और मृतक अमित को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरचूरी मे भिजवाया और पोस्टमार्टम पश्चात मृतक का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट