गरियाबंद
फनेश्वर व आशीष का नवोदय विद्यालय में चयन
01-Oct-2021 7:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 1 अक्टूबर। ग्राम परसदा कला का निवासी फनेश्वर निषाद पिता निलाधर निषाद व आशीष कुमार सेन पिता फलेश्वर सेन दोनों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। दोनों एकलव्य पब्लिक स्कूल बोरसी के छात्र है। उनके चयन से स्कूल संचालक चेतन मेघवानी व प्राचार्य नोहेंद्र कुमार साहू सहित शिक्षक कोमल साहू, कृष्णकुमार सिन्हा, लुकेश सिन्हा, हेमलता साहू, सतीअनुसूइया, प्रगति साहू, कुसूम साहू, पदमनी सोनवानी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे