संपादकीय

‘छत्तीसगढ़’ का संपादकीय : दुनिया का सबसे चर्चित ब्रोमांस धूमकेतु जैसे गिरा
सुनील कुमार ने लिखा है
06-Jun-2025 6:50 PM
‘छत्तीसगढ़’ का  संपादकीय : दुनिया का सबसे चर्चित ब्रोमांस धूमकेतु जैसे गिरा

अंग्रेजी में हाल के बरसों में एक शब्द का इस्तेमाल खूब बढ़ा है, ब्रोमांस, मतलब दो पुरूषों के बीच एक गहरी भावनात्मक दोस्ती, जो कि सेक्स पर आधारित न हो। यह शब्द ब्रदर और रोमांस को मिलाकर बनाया गया है। जैसे शोले फिल्म में जय और वीरू की जोड़ी थी, जैसे एक वक्त अपने सबसे अच्छे दौर में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव के बीच थी, या जैसी अभी चार दिन पहले तक अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, और उनके खरबपति दोस्त एलन मस्क के बीच थी। लेकिन अब वक्त बदल गया है, और चार दिनों के भीतर इन दोनों के बीच खटास इतनी बढ़ गई है कि कल तक अमरीकी राष्ट्रपति के दफ्तर में एलन मस्क के वहां नाक साफ करने वाले बच्चे घूमते थे, आज ये दोनों सनकी-तानाशाह एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक बयान दे रहे हैं। मस्क को ट्रंप ने अमरीकी सरकार की फिजूलखर्ची घटाने का एक असंवैधानिक सा दिखता जिम्मा दिया था, लेकिन उसका कार्यकाल पूरा होते ही दोनों के बीच कुछ वैसी ही कड़वाहट सामने आ गई, जैसी कि भूतपूर्व प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे के अंतरंग वीडियो उजागर करके जाहिर करते हैं।

ट्रंप ने अमरीकी संसद में एक विधेयक पेश किया जिसके टैक्स-प्रस्तावों की मस्क ने जमकर आलोचना की। ट्रंप की जुबान में यह ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ है, और मस्क ने इसे सार्वजनिक रूप से गैरजिम्मेदार और घृणित बताया है। इससे राष्ट्रीय घाटा ढाई ट्रिलियन डॉलर बढ़ जाएगा, और मस्क ने इसे अमरीका को बर्बाद करने वाला करार दिया है। दिलचस्प बात यह है कि मस्क की 14वीं औलाद की माँ, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एशले ने डोनल्ड ट्रंप के लिए लिखा है कि अगर मस्क के साथ रिश्ते तोडऩे पर उन्हें कोई सलाह चाहिए तो वे उससे संपर्क कर सकते हैं। जैसे ही सरकार में मस्क का कार्यकाल पूरा हुआ, उसने ट्रंप के इस महत्वाकांक्षी विधेयक के खिलाफ अंधाधुंध लिखा, और इसके समर्थन में वोट डालने वाले रिपब्लिकन सांसदों को धिक्कारा। इसके बाद से दोनों के बीच सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे पर कीचड़ फेंकना चल रहा है। मस्क ने लिखा कि ट्रंप की 2024 की जीत उसके बिना नामुमकिन थी, और ट्रंप नाशुकरा है। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि मस्क ने व्यक्तिगत लाभ के लिए काम किया, और मस्क की कंपनियों के सरकारी अनुबंध वे खत्म कर देंगे, उन्होंने कहा कि मस्क की कंपनियों को दी जा रही सरकारी सब्सिडी भी खत्म कर देंगे। दूसरी तरफ मस्क ने कहा- कि यह सब खत्म करने से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उल्लेखनीय है कि मस्क की अंतरिक्ष कंपनी ही अमरीकी सरकार के बहुत बड़े-बड़े प्रोजेक्ट करती है, और यह माना जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में मस्क ने पूरी दुनिया में अपने कारोबार को बढ़ाने और फैलाने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति भवन तक अपनी पहुंच का इस्तेमाल किया। ट्रंप की धमकी के जवाब में मस्क ने अपनी कंपनी, स्पेस एक्स के ड्रैगन अंतरिक्षयान को निष्क्रिय कर देने की चेतावनी दी, जिससे कि अमरीकी अंतरिक्ष योजनाओं पर बुरा असर पड़ सकता है।

इन दो सांडों के बीच सिर टकराने से हालत यह है कि आज सुबह जब एशिया में शेयर बाजार खुले, तो कई कंपनियों के शेयर गिर गए जिनका मस्क के साथ कोई कारोबारी संबंध है। इसके पहले अमरीकी शेयर बाजार में मस्क की कार कंपनी, टेस्ला के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा गिर गए। और अभी तो इन दोनों के बीच की अलग-अलग मौकों की गोपनीय बातें सामने आना शुरू भी नहीं हुई है। ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उनके विधेयक के बारे में मस्क को सब कुछ मालूम था, किसी भी और से अधिक मालूम था, लेकिन उसे कोई आपत्ति नहीं थी, तब तक जब तक कि उसका कार्यकाल पूरा नहीं हो गया। ट्रंप ने कहा कि मस्क ने मेरे बारे में पहले बहुत अच्छी बातें कहीं थीं, अभी तक व्यक्तिगत रूप से मेरे खिलाफ बुरी बातें नहीं कही हैं, लेकिन मुझे पक्का भरोसा है कि अगले हमले में ऐसी बातें शामिल होंगी। मस्क ने सार्वजनिक रूप से इसके जवाब में कहा है कि यह विधेयक उन्हें एक बार भी नहीं दिखाया गया, और आधी रात इसे इस तेजी से पारित कराया गया कि संसद में कोई भी इसे पढ़ न सके। मस्क ने यह भी सुझाया कि ट्रंप पर महाभियोग चलाना चाहिए, और उपराष्ट्रपति जे.डी.वांस को राष्ट्रपति का जिम्मा दे देना चाहिए। इस बीच ट्रंप के एक बहुत पुराने दोस्त स्टीव बेनन ने मस्क की आलोचना जारी रखते हुए कहा है कि इस खरबपति को देश से निकाल देना चाहिए।

हम इतने खुलासे से इस गंदगी को इसलिए सामने रख रहे हैं कि लोगों को यह पता रहना चाहिए कि विश्व का यह सबसे अनोखा ब्रोमांस किस तरह पल भर में पारे की बूंद की तरह बिखर गया, और दोनों एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलने लगे। हमने इन दोनों के अस्वाभाविक ब्रोमांस को लेकर पहले भी यह लिखा था कि यह कब तक टिकेगा इसका ठिकाना नहीं है, और यह भी लिखा था कि ये हल या बैलगाड़ी में जोते गए दो सांडों की तरह हैं जिनका मिजाज किसी जोड़ी की तरह एक साथ चलने का रहता नहीं है। दो बैल तो कदम से कदम मिलाकर एक साथ चल लेते हैं, लेकिन दो सांड ऐसी कदमताल नहीं कर पाते। फिर भी हमारा ख्याल है कि इस खतरनाक जोड़ी का टूट जाना किसी बड़े माफिया गिरोह के दो लोगों के बीच के मजबूत रिश्ते के टूट जाने सरीखा है, उनके बीच आई कमजोरी से दुनिया पर खतरा घटता ही है। अच्छा तो यह होगा कि ये दोनों एक-दूसरे के बंद कमरों के गलत काम भी उजागर करते जाएं जिससे दुनिया को यह भी समझ आएगा कि जरूरत से अधिक घरोबा किस तरह जानलेवा हो सकता है। फिलहाल तो एक अमरीकी कारोबारी, और अमरीकी राष्ट्रपति के बीच का यह टकराव देखने लायक इसलिए है कि दुनिया के बहुत से देशों में तो कारोबारी सरकार के साथ किसी तनातनी का सपना भी नहीं देख सकते। अमरीका में अगर इसकी गुंजाइश है, तो यह दो लोगों के इस गिरोह के कमजोर होने का काम करेगी। फिलहाल दुनिया भर के लोग इससे एक नसीहत ले सकते हैं, कि दो बदन एक जान, एक के खाने से दूसरे का पेट भरना, अपनी जान से भी अधिक प्यारा, अपने से भी दूसरे पर अधिक भरोसा दर्जे की 167 बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि न जिंदगी स्थिर है, न लोग, न उनकी सोच, न उनकी जरूरतें, और न उनके अहंकार। कल तक मस्क का छोटा सा बेटा राष्ट्रपति के दफ्तर में ट्रंप को शट-अप कहते कैमरों पर कैद हुआ था, आज मस्क इस दफ्तर से सौ दिनों के भीतर इस तरह गेटआऊट हो जाएगा, किसने सोचा था?

(क्लिक करें : सुनील कुमार के ब्लॉग का हॉट लिंक)


अन्य पोस्ट