दुर्ग

अभिषेक मिश्रा हत्याकांड, 3 आरोपियों का बयान दर्ज
16-Feb-2021 3:42 PM
अभिषेक मिश्रा हत्याकांड,  3 आरोपियों का बयान दर्ज

दुर्ग, 16 फरवरी। बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड मामले में सोमवार को तीनों आरोपियों का बयान दर्ज किया गया। अब कोर्ट ने बचाव साक्ष्य के लिए अगली तारीख 26 फरवरी की तय की है। 
अभिषेक मिश्रा हत्याकांड मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव की कोर्ट में मुलजिम बयान दर्ज किया गया। इस प्रकरण के आरोपी किम्सी कंबोज जैन, उसके पति विकास जैन तथा चाचा अजीत सिंह ने कोर्ट में दिए अपने बयान में कहा कि हम निर्दोष हैं, हमें इस मामले में झूठा फंसाया गया है। 

बचाव पक्ष की अधिवक्ता उमा भारती साहू ने बताया कि न्यायालय ने तीनों का बयान दर्ज करने के बाद बचाव साक्ष्य के लिए 26 फरवरी की तिथि तय की है। 
उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर 2015 को गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा लापता हो गया था। गायब होने के लगभग 44 दिन बाद अभिषेक मिश्रा का शव स्मृति नगर स्थित एक आवास के गार्डन में दफ न हुआ पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने अभिषेक मिश्रा के कॉलेज में काम करने वाली किम्सी कंबोज जैन, विकास जैन तथा अजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, हत्या करने, साक्ष्य छुपाने जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज विचारण के लिए अदालत के समक्ष पेश किया गया था।
 


अन्य पोस्ट