दुर्ग
पंथी कलाकार राधेश्याम बारले दिया जाएगा पद्मश्री अवार्ड, घर पहुंचकर दी बधाई
15-Feb-2021 6:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य की लोक कला संस्कृति को सहेज कर देश दुनिया में पंथी गीत के साथ संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के उपदेश संदेश एवं भाईचारा, सत्य, अहिंसा के साथ मनखे-मनखे एक समान की विचारधारा को आम जनमानस तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
सतनामी समाज के गौरव तथा दूरदर्शन के नियमित व आकाशवाणी रायपुर के बी हाई ग्रेट व वरिष्ठ पंथी नृत्य कलाकार डॉ. राधेश्याम बारले को भारत सरकार की ओर से पंथी नृत्य निर्देशक के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा पर बधाई देने के लिए गृह निवास में पहुंचकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एव बधाई दी।
इस अवसर पर गगन गूंज, मालिक राम घृतलहरे, मुकेश घृतलहरे,मानसिह जांगड़े, मंसाराम कुर्रे, बिसंम्भर दास लहरे, अंनगहिया दास भंडारी,आनंद कुमार जांगड़े मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे