दुर्ग

अफसरों की अनुपस्थिति पर बिफरे सदस्य
13-Feb-2021 5:05 PM
अफसरों की अनुपस्थिति पर बिफरे सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 फरवरी।
जनपद पंचायत दुर्ग के सभागार में स्थाई समिति संचार एवं संकर्म समिति की बैठक आहुत की गई। इसमें बैठक की अध्यक्षता कर रहे सभापति टिकेश्वरी लाल देशमुख  सहित सभी सदस्य अधिकारियों की अनुपस्थिति को देखकर जमकर बिफरे। 

यहां पर बैठक निरस्त करने का प्रस्ताव सदस्यों द्वारा लाया गया। सभापति के समझाइश पर सदस्यों ने अनुपस्थित लोक निर्माण विभाग के क्रमांक 1 एवं क्रमांक 2 के अनुविभागीय अधिकारी को निरंतर अनुपस्थित रहने पर उन्हें कलेक्टर के माध्यम से नोटिस प्रदान करने का प्रस्ताव लाया गया। साथ ही जो विभाग अपने प्रतिनिधि भेजते हैं उनके लिए भी कारण बताओ प्रस्ताव लिया। 

सदस्य डोमन भारती द्वारा खोपली क्षेत्र में मार्ग निर्माण पर चल रहे अनियमितता पर ठेकेदार द्वारा गांव के तालाब पार को खोदकर अवैध मुरूम उत्खनन कर मार्ग निर्माण करने की शिकायत करते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यों की जांच का प्रस्ताव लाया। तिरगा क्षेत्र के जनपद सदस्य हेमकुमारी देशमुख ने जल संसाधन विभाग द्वारा कराए जा रहे  स्टॉप डेम मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर बैठक में लिखित शिकायत कर जांच कराने की मांग रखी। इस आशय पर सदस्यों ने दुर्ग जनपद पंचायत द्वारा गठित जांच समिति के माध्यम से जांच कराने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया। 

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जनपद सेक्टर के निर्माण कार्यों सहित विभिन्न निर्माण संबंधित विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में समिति के सदस्य डोमन भारती, डमेश्वरी देशमुख, हेमकुमारी देशमुख, भाना बाई ठाकुर, प्रीति वैष्णव एवं दीपिका चंद्राकर सहित समिति के सचिव एवं अनुविभागीय अधिकारी, उपयंत्री अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट