दुर्ग

चौपाल लगाकर ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके बताए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 12 फरवरी। सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में मचांदुर पुलिस चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम ने चौपाल लगाकार साइबर अपराध एवं ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए।
साइबर अपराधों से बचने के उपायों को सविस्तार उदाहरण सहित समझाया। उन्होंने बताया कि आवश्यक ज्ञान की कमी के कारण साइबर अपराध अधिकतर युवा पीढ़ी द्वारा किया जा रहा है। कम उम्र के बच्चों द्वारा फेसबुक और वॉट्सअप पर ऐसी सूचनाएं प्रसारित कर दी जाती हैं, जिनके वह स्वयं शिकार हो जाते हैं और आत्महत्या, अगवा जैसी गंभीर अपराधों को अंजाम देते हैं।
ऑनलाइन डाटा चोरी
उद्यमियों, व्यापारियों द्वारा ऑनलाइन वाणिज्यिक लेनदेन, ऑनलाइन व्यापारिक गतिविधियां व ऑनलाइन निजी दैनिक जीवन प्रबंधन के डाटा की चोरी कर ली जाती है। इसके माध्यम से कई प्रकार के अपराध साइबर अपराधियों द्वारा किए जाते हैं।
बच्चों को फेसबुक और व़ॉट्सएप न चलाने दें
साइबर अपराधों को रोकने के लिये साइबर क्राइम अधिनियम में वर्णित कम उम्र के बच्चों को वॉट्सअप, फेसबुक पर आईडी बनाने की अनुमति न दें। 13 साल से कम छोटे बच्चों को फेसबुक और 16 साल से छोटे बच्चों को वॉट्सअप चलाने के लिये निश्चित सॉफ्टवेयर अवश्य डालकर दें।
महिलाओं की फोटो न डालें
अनिश्चित सूचनाओं के प्राप्त होने पर जैसे साइबर ट्रैक, हनी ट्रैक, कामुक सूचनाओं और वीडियो को कभी भी क्लिक न करें। परिवार की महिलाओं की फोटो, अपना ई-मेल आईडी, जन्मतिथि, फेसबुक के स्टेटस में न डालें। पेमेंट एडवाइस की सूचना को कभी क्लिक न करें। इंटरनेट बैंकिंग में पासवर्ड डालने के लिये केवल वर्चुअल की-बोर्ड का प्रयोग करें।
एटीएम की स्लिप डस्टबिन में न फेंकें
एटीएम की स्लिप कभी डस्टबिन में या इधर-उधर न डालें। एटीएम का पिन नंबर बदलते रहें। ई-बिल बनाकर रखें। आईडी फ्रूफ के लिये वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट की छायाप्रति देने पर छायाप्रति पर दो लाइन खींचकर उसमें यह अवश्य लिखें Given To BSNL Or For ID Verification. इसकी छायाप्रति पर तिथि भी हाथ से अंकित करें।
इस मौके पर जनपद सदस्य श्रीमती लेखन साहू, सरपंच श्री दिलीप कुमार साहू,उपसरपंच श्री गजेंद्र कुमार साहू,पंच प्रवीण कुमार यदु,चौकी प्रभारी श्री श्याम सिंह नेताम,उप निरक्षक राजकुमार देशमुख,आरक्षक प्रमोद निर्मलकर, रोजगार सहायक श्री मनोज राजपूत, श्रीमती कुंती यदु,श्री युवराज साहू, श्री नरेंद्र साहू,श्री शोभित मांडवी,मनोहर यदु,तीजु निषाद, श्रीमती पूर्णिमा साहू, फगेश्वरी साहू, कुर्शीद बेगम,शबनम खान, संतोषी ठाकुर, सविता साहू,मंजू बाई यादव, रोहणी साहू,शकुन यदु,सेवंती यदु,पूर्णिमा यदु, परसुती यदु,चंद्रकला यदु, खिलेश्वरी साहू ,दुर्गेश साहू, संगीता साहू ,सहित समस्त ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्तिथ रहें