दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 फरवरी। तांदुला मुख्य नहर के सर्विस रोड का ग्राम सेलूद से जोरातराई गेट तक कांक्रीटीकरण के लिए 16 करोड़ रुपए का स्टीमेट तैयार किया गया है। वित्त विभाग से इसकी मंजूरी मिलने के पश्चात निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ने गत दिनों मौके का भी निरीक्षण कर इस संबंध में जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार तांदुला मुख्य नहर के 38.26 मील से 40.75 मील तक सेलूद हेड से भिलाई इस्पात संयंत्र के जोरातराई गेट तक नहर सर्विस रोड का कांक्रीटीकरण किया जाएगा। उक्त सडक़ के कांक्रीटीकरण के लिए 10 लाख रुपए की अनुमानित लागत का प्रस्ताव वर्ष 2020-21 की बजट में सम्मिलित की गई थी, इसके पश्चात सेलूद हेड से जोरातराई जोरातराई तक उक्त सर्विस रोड का निर्माण के लिए संपूर्ण निर्माण कार्य हेतु 16 करोड़ का स्टीमेट वित्त विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जहां से इसकी मंजूरी का इंतजार है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पतोरा के पूर्व सरपंच अश्वनी साहू के नेतृत्व में ग्राम पतोरा, फेकारी, धौराभाठा, सेलूद, परसाई सहित विभिन्न ग्रामों के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में ओएसडी आशीष वर्मा के समक्ष उक्त मार्ग निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपा था। श्री साहू ने बताया कि उक्त रोड के कांक्रीटीकरण के लिए श्री वर्मा सतत प्रयासरत है। उन्होंने गत दिनों जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का भी निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली।