दुर्ग

20 लाख तक से नीचे का काम पंचायतों को, सरपंच संघ की पहली बैठक में उठा मुद्दा
10-Feb-2021 5:59 PM
20 लाख तक से नीचे का काम पंचायतों को, सरपंच संघ की  पहली बैठक में उठा मुद्दा

दुर्ग, 10 फरवरी। सरपंच संगठन के बाद दुर्ग जनपद क्षेत्र के सरपंचों की पहली बैठक में अनेक समस्याएं रखी गई। बैठक में प्रमुखता के साथ 20 लाख तक से नीचे का कार्य ग्राम पंचायतों को दिए जाने का मुद्दा उठा। 
ग्राम पंचायत के सरपंचों ने बैठक में कहा कि छोटे-छोटे कार्य भी विभिन्न सरकारी एजेंसियों को दे दिए जाते हैं। सरपंचों ने मांग किया कि 20 लाख तक से नीचे का कार्य ग्राम पंचायतों को दिया जाना चाहिए। साथ ही बैठक में यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय मंत्री के साथ सरपंचों की समीक्षा बैठक भी समय-समय पर आयोजित हो।

बैठक में यह बात भी सामने आई कि पेंशन योजनाओं के तहत कई पात्र लोगों का नाम सूची में नहीं होने की वजह से उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे पात्र हितग्राही जिनका नाम सूची में नहीं है, उन्हें ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत लाभान्वित किया जाए। बैठक में कई ग्राम के सरपंचों ने हैंडपंप के पाइप नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए इस बात पर जोर दिया कि हैंडपंपों की मरम्मत की व्यवस्था पीएचई द्वारा किया जाए, इस पर सभी मौजूद सरपंचों ने सहमति जताई।
 


अन्य पोस्ट