दुर्ग

मोबाइल दुकान में चोरी
20-Jan-2021 3:20 PM
मोबाइल दुकान  में चोरी

लगातार चोरियों से कारोबारियों में दहशत

दुर्ग, 20 जनवरी। पूर्व में हुई एक ही दिन में 5 दुकानों में चोरी के आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हंै। वही बीती रात एक और मोबाइल दुकान के खिडक़ी का कांच तोडक़र अज्ञात चोर ने मोबाइल एवं नगदी रकम की चोरी कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ  अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

पुलिस के मुताबिक सिंधिया नगर दुर्ग निवासी धरमसिंह की पोलसायपारा में आईडीबीआई बैंक के सामने नवजोत मोबाइल के नाम से शाप है। प्रार्थी 18 जनवरी की रात को दुकान बंद कर घर चले गया था. 19 जनवरी की सुबह लगभग पौने दस बजे धरमसिंह दुकान पर पहुंचा तो ताला बाहर से बंद था। ताला खोलकर अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। दुकान के प्रथम तल की खिडक़ी का कांच टूटा हुआ था। दुकान में रखे नए व पुराने मोबाइल, गल्ले में रखे 3800 रुपए की चोरी अज्ञात चोर ने कर ली थी। चोरी गए सामान की कुल कीमत 97, 800 रुपए आंकी गई है।
 


अन्य पोस्ट