दुर्ग

अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी
05-Nov-2025 7:45 PM
अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी

दुर्ग, 5 नवंबर। कोतवाली थाना अंतर्गत अलग-अलग शराब भट्टी के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली। दोनों ही प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी देवा साहू  3 नवंबर को वह अपने साथी संजू यादव के साथ अपनी मोटरसाइकिल होंडा शाइन सीजी 07 सी ई 0824 में काम करने के बाद घर वापस आ रहा था। शाम लगभग 6 बजे शराब लेने के लिए वह अपनी मोटरसाइकिल को अंग्रेजी शराब दुकान के सामने गंजपारा में लॉक करके खड़ी कर दिया था। दुकान से शराब खरीद कर लगभग 15 मिनट बाद जब वह वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल खड़े किए जगह पर नहीं थी। आसपास तलाश करने के बाद प्रार्थी ने  शिकायत दर्ज कराई है।  इसी तरह प्रार्थी झल्लू सोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह गिरधारी नगर वार्ड नंबर 9 थाना मोहन नगर निवासी है और वह सुनार का काम करता है। 3 नवंबर को सुबह 10 बजे अपनी हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 07 बीजे 4650 को लेकर नया पारा शराब भट्टी गया हुआ था। उसने अपनी मोटरसाइकिल को शराब भट्टी के बाहर लॉक करके खड़ी कर दिया था और शराब लेने अंदर चला गया था। थोड़ी देर बाद जब वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गए वाहन की कीमत 25000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट